मंगलवार, 21 जून 2022

जब उसे पंछी की भांति उड़ने देगी

 वह चलती है तो चलने दे

राहों को भी बदलने दे

वह छोटी भोली भाली गुड़िया है

उसे डगर डगर पर मचलने दे।।

संदीप कुमार


उससे उसकी पंख खिलेगी

साहस और धैर्य बढ़ेगी

और आने वाली बाधाओं से 

तभी तो सहजता से लड़ सकेगी।।


और योग्य कुशल बलशाली होगी

आंखों में अंगार लिए बाधाओं से भिड़ेंगी

किसी को धीतकारते किसी को पुचकारते 

उच्च शिखर पर तभी तो चढ़ेगी।।


और नव नया नवेला सोला बनके

कभी झांसी तो कभी आग का गोला बनके

किसी से भी टक्कराने की साहस करेगी

जब उसे पंछी की भांति उड़ने देगी-२।।


नाम :- संदीप कुमार

पता :- दियारी (मजगामा)

जिला :- अररिया (बिहार)

फोन नं :- 7549995604

जीमेल :- jisandeepkmandal@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जब मिट जाती हैं पटवन से प्यास

 सूखकर भूमि किसान का पानी को हो जाते हैं त्रास्त तब जाकर बादल हैं आते जब मिट जाती हैं पटवन से प्यास।। अच्छी खासी आंधी भी साथ है लाते कर देते...